संचार क्रांति, सिद्धार्थनगर। बांसी विकास क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कंपोजिट विद्यालय मऊ दक्षिणी में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नाटक, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, एक लड़की पढ़ गई, सात पीढ़ी तर गई, होली, कुंभ सहित अन्य सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के शिक्षकों अनिल कुमार सिंहल, सौरभ कुमार पांडेय, रामजीत मौर्य और शिक्षिकाओं पूनम कुमारी, प्रिया शुक्ला, ज्योत्सना सिंह ने तैयार की तथा अभिनय में सहयोग किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसी नीरज कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने सभी विद्यालयों में वार्षिक उत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े और उनका सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशरफ अजीज और समस्त शिक्षकों को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन धनंजय मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं मधु, शालिनी, सुवी, काजल, मंजीता, मुस्कान, दिया, गायत्री, पायल, ज्योति, मोनी, विकलेश, सुमित, ममता, रोशनी, शबनम, करिश्मा, लक्ष्मी, वर्षा, रीना, रितिका, सिमरन, कमलेश, जानकी, अंशिका, नंदिनी, मुरली, जानवी, अंबिका सहित अन्य बच्चों ने भाग लिया।
विशिष्ट अतिथियों में प्रधानाध्यापक रेहरा सलाहुद्दीन, थानाध्यक्ष गोल्हौरा बृजेश सिंह, अतिथि द्विजेंद्र मणि त्रिपाठी, सफाई कर्मचारी दिव्यानंद व यज्ञराम, अभिभावकगण और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
