संचार क्रांति : सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी राजागणपति आर ने बीती रात मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने मरीज बनकर गमछे से चेहरा ढककर मोटरसाइकिल पर सवार होकर रात 8 बजे मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उनके इस कदम से कॉलेज प्रशासन और स्टाफ के बीच हड़कंप मच गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कई डॉक्टर और नर्स अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारी ने मौके पर ही गैरहाजिर स्टाफ को बुलवाकर उन्हें सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर स्टाफ की अनुपस्थिति मरीजों के लिए घातक हो सकती है।
जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिए कि इस तरह की लापरवाही भविष्य में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्टाफ के ड्यूटी समय और मरीजों के इलाज में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। साथ ही नियमित निरीक्षण और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को और सख्त बनाने की बात कही।
जिलाधिकारी के इस कदम की जनता ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी का इस तरह सक्रिय होना स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने में मदद करेगा।
जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण से यह स्पष्ट हो गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रशासन अब सक्रिय भूमिका निभा रहा है। यह कदम न केवल मेडिकल कॉलेज के स्टाफ बल्कि जिले के अन्य सरकारी संस्थानों के लिए भी एक सख्त संदेश है।