संचार क्रांति, सिद्धार्थनगर। आगामी होली और रमजान के मद्देनजर गोल्हौरा थाना पुलिस पूरी तरह सतर्क है और क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है।
त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे थानाक्षेत्र की निगरानी कर रही है। इसके साथ ही थानाध्यक्ष बृजेश सिंह अपने मातहतों के साथ पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास करा रहे हैं।
इसके अलावा, संभ्रांत जनों, धर्मगुरुओं और ग्राम प्रहरियों के साथ लगातार बैठकें कर हर समस्या का समाधान किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने को कहा है।
