संचार क्रांति – सिद्धार्थ नगर,शोहरतगढ़। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस चौकी खुनुवा पर रविवार को ऑपरेशन कवच टीम की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय पुलिस, कस्टम विभाग, एसएसबी, एलआईयू, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य और ग्राम प्रधान शामिल हुए।
इस दौरान सीमा क्षेत्र में लगातार सामने आ रही गो-तस्करी, ड्रग तस्करी, शराब तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी और खाद्यान्न तस्करी जैसी समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। सभी विभागों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने आपसी समन्वय और सहयोग से इन अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए साझा रणनीति बनाने पर जोर दिया।
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देशों को साझा किया और स्थानीय स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की। रणनीति के तहत सीमा पर गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों की समय पर सूचना साझा करने, गांवों में जागरूकता अभियान चलाने और तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की रूपरेखा तय की गई।
उप निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि सभी विभागों के बीच समन्वय ही तस्करी और अपराध पर लगाम लगाने का प्रभावी तरीका है। एसएसबी निरीक्षक राजेश कुमार मीणा ने सीमा पर चौकसी बढ़ाने और साझा गश्त की बात कही। कस्टम निरीक्षक कपूर सिंह सूर्यवंशी ने कस्टम विभाग के प्रयासों और चुनौतियों को सामने रखा। एलआईयू उप निरीक्षक हरी लाल यादव ने खुफिया सूचना के आदान-प्रदान को मजबूत करने पर बल दिया।
बैठक में हेड कांस्टेबल चंदन कुमार, उपेंद्र दुबे, उप निरीक्षक सौरभ धर दुबे सहित अन्य अधिकारी और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया कि सीमा क्षेत्र को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।