Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeबिजनेसपत्रकार हितों की रक्षा हेतु रणनीति: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जनपद इकाई...

पत्रकार हितों की रक्षा हेतु रणनीति: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जनपद इकाई बैठक संपन्न

संचार क्रांति- बस्ती: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जनपद इकाई की बैठक रविवार को गोटवा स्थित टाटा मोटर्स के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पत्रकार हितों की रक्षा के लिए नई रणनीति तैयार करना और संगठन के सदस्यता अभियान को गति देना था। बैठक में जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने संगठन की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन लगातार पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत है। उन्होंने पत्रकारों को अपनी लेखनी और कार्यशैली को प्रभावी और तथ्यपूर्ण बनाने पर जोर दिया। उनका मानना है कि अच्छा लेखन न केवल सम्मान दिलाता है बल्कि समाज में प्रभावशाली भूमिका भी निभाता है।

अध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी ने सदस्यता अभियान को तेज करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सभी तहसील अध्यक्षों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में अभियान पूरा करें। साथ ही नए सदस्यों को जोड़ने से पहले संबंधित तहसील अध्यक्ष की संस्तुति लेना अनिवार्य बताया। बैठक में पत्रकार हितों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला विधिक सलाहकार कुलदीप सिंह और तहसील अध्यक्ष सदर अजीतमणि त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

इस दौरान संगठन के पूर्व साथी और समाजसेवी राहुल त्रिवेदी के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की गई। उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में संगठन के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। इनमें डा. एसके सिंह, अवधेश कुमार सिंह, राम ललित यादव, विवेक कुमार मिश्रा, अजीतमणि त्रिपाठी, बृजेश पाल सिंह, आदित्य सिंह, रमाकांत, हरिओम यादव, परवेज आलम, राजाराम, मोहम्मद शकील, दीपक दुबे, सूर्यमणि त्रिपाठी और अन्य सदस्य शामिल थे।

बैठक ने पत्रकारों के हितों की रक्षा और संगठन को मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। सदस्यता अभियान को शीघ्र पूरा करने और नए सदस्यों को जोड़ने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पत्रकारों ने अपनी लेखनी को और बेहतर बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!