संचार क्रांति -सिद्धार्थनगर: गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा स्थित खुनुवा बॉर्डर पर बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) दिनेश कुमार पी ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा कर्मियों के साथ चर्चा की।
सीमा की चुनौतियों पर चर्चा
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण यहां निगरानी करना सुरक्षा कर्मियों के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने सभी सुरक्षा बलों को हमेशा सतर्क और चौकन्ना रहने के निर्देश दिए।
तस्करी और अपराध रोकने पर निर्देश
DIG दिनेश कुमार पी ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन के साथ मानव तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां, नशीली दवाओं, अवैध शराब, और अन्य वस्तुओं की तस्करी को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
समारोह में उपस्थित अधिकारी
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन, सीओ अरुण कांत सिंह, थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज खुनुवा सर्वेश कुमार यादव, एसएसबी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, कस्टम निरीक्षक अक्षय यादव, और अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था पर बल
DIG ने सीमा सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए सराहना की और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सीमावर्ती इलाकों में हर प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए।