शोहरतगढ़, संचार क्रांति
तहसील परिसर में लेखपालों ने उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाते हुए एकजुट होकर धरना दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अजय कुमार को सौंपा गया।
तहसील अध्यक्ष आशीष संगम की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया गया। तहसील अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि साधारण शिकायतों के आधार पर एंटी करप्शन और विजिलेंस टीम द्वारा लेखपालों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि ऐसी कार्रवाइयों पर रोक लगाई जाए।
संघ के महामंत्री नरेन्द्र चौधरी ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग के फील्ड कर्मचारी हैं और उनका सीधा जुड़ाव जनता से होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत लेखपालों को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। संघ ने विजिलेंस टीम पर नियंत्रण और उचित दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की।
ज्ञापन में लेखपालों ने लखनऊ में सतर्कता विभाग से जुड़े कर्मचारियों और उनके रिश्तेदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे और प्लॉटिंग की जांच की मांग की। दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की भी अपील की गई।
धरने में तहसील मंत्री नरेंद्र कुमार चौधरी, महेंद्र गुप्ता, संध्या पांडेय, प्रशांत, संगीता, अनीता, महेंद्र सहित अन्य लेखपाल उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।