संचार क्रांति–सिद्धार्थनगर: एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय ने सोमवार को मोनी अमावस्या स्नान पर आयोजित होने वाले माघ मेला की तैयारियों का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और दुकानदारों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
माघ मेला की तैयारी:
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोनी अमावस्या स्नान के अवसर पर बांसी कस्बे के राप्ती नदी तट पर एक माह का माघ मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले का उद्घाटन 28 जनवरी को होना है, जिसके लिए नगर पालिका ने मैदान की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
एसडीएम के निर्देश:
- झूला और दुकानों की व्यवस्था:
झूला और दुकानों के लिए ब्लॉक चिन्हित करने हेतु चूने से निशानदेही का कार्य किया जाए ताकि स्थान आवंटन में किसी को परेशानी न हो। - साफ-सफाई पर विशेष जोर:
मेले के दौरान मैदान की सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ माहौल मिल सके। - परमिशन की प्रक्रिया पूरी करें:
झूला संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे संचालन से पहले सभी परमिट और अनुमति प्रक्रिया पूरी करें। - नीलामी में पारदर्शिता:
मेले से संबंधित सभी नीलामी को पारदर्शी तरीके से कराने का आदेश दिया गया।
नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि का बयान:
नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इदरीश पटवारी ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, दुकानदारों और शो मैन को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। नागरिक सुविधाओं की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
उपस्थित लोग:
इस अवसर पर लिपिक जमील अहमद, रामकुमार, मेला प्रभारी अशफाक अहमद, शाकिर अली, शकील खान, श्यामबाबू, ध्रुव चंद्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।