संचार क्रांति, सिद्धार्थनगर। बांसी ब्लाक क्षेत्र के प्रधानों ने नवागत खण्ड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी का सोमवार को जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बीडीओ श्रीमती अवस्थी ने कहा कि शासन के मंशानुरूप ग्राम पंचायतों के हर समस्या का समाधान होगा। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु उनसे सीधे संपर्क स्थापित करें। उन्होंने कहा कि सचिव व विकास से सम्बंधित सहयोगियों के आपसी सामंजस्य में बेहतर परियोजनाओं के साथ ग्राम पंचायतों के विकास में कोई कसर नही छोड़ा जाएगा। संगठन के ब्लाक अध्यक्ष व प्रधान प्रदीप कुमार चौरसिया ने प्रधानों के साथ नवागत बीडीओ का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उक्त दौरान चौरसिया ने कहा कि नवागत बीडीओ से प्रधानों को बहुत सी उम्मीदें हैं। उन्हें यकीन है कि प्रधानों की समस्याएं उनके स्तर से शीघ्र ही दूर कर दी जाएंगी। उक्त अवसर पर वासुदेव चौरसिया, दीपक यादव, नन्द किशोर, सुनील चौधरी, राजन कुमार, रोशन, संजय चौधरी, अशोक, सुरेन्द्र निषाद, उमेश गुप्ता, विष्णु सहाय, फिरोज खान, श्रीराम प्रधान आदि सहित कई प्रधान मौजूद रहे।