संचार क्रांति–सिद्धार्थनगर, जनपद के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत दशरथ नगर मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब निर्माणाधीन लाइब्रेरी भवन में एक महिला का शव जमीन में दफन मिला। पुलिस व SOG टीम की संयुक्त कार्रवाई में प्रेमी हत्यारा शिव बालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतका की पहचान निम्बू मांझी के रूप में हुई है, जो बिहार राज्य की निवासी थी और मजदूरी करने के लिए सिद्धार्थनगर आई थी। उसका प्रेमी शिव बालक भी बिहार से ही मजदूरी करने आया था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और इसी दौरान निम्बू मांझी गर्भवती हो गई थी।
प्रेमी शिव बालक बच्चा नहीं चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को निर्माणाधीन लाइब्रेरी भवन की जमीन में दफन कर दिया।
एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।