संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सिद्धार्थ सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछली बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
मुख्य निर्देश:
- विद्यालय वाहनों की फिटनेस जांच:
जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय वाहनों की फिटनेस जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। - बिना पंजीकरण व परमिट के वाहन:
बिना पंजीकरण और बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। परमिट उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। - ओवरलोडिंग रोकने के निर्देश:
एआरटीओ को ओवरलोडिंग गाड़ियों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। - सड़क किनारे सामग्री का निष्कासन:
कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सड़क किनारे गिट्टी और अन्य सामग्री पड़ी न हो। यदि ऐसा पाया जाए, तो मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सामग्री हटवाकर जब्त कर ली जाए। - सड़क संकेतकों का सुधार:
- ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश।
- गति सीमा और संकेतक बोर्ड की साफ-सफाई करवाने का आदेश।
- सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश।
- सुरक्षा जागरूकता अभियान:
ट्रांसपोर्टरों के साथ कार्यशालाओं का आयोजन कर स्थानीय जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के निर्देश। - यातायात नियमों का पालन:
- दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य।
- तीन सवारी पर रोक।
- चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य।
उपस्थित अधिकारी:
बैठक में अधिशासी अभियंता इटवा आशीष भारद्वाज, एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य, अधिशासी अभियंता एनएच और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी के इन निर्देशों का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है।