संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर: बीती रात को बांसी-इटवा मार्ग पर जिगनिहवां चौराहे के टोला किशुन्धरजोत के पास रात 11:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गोल्हौरा थाना क्षेत्र के पचहरी निवासी 30 वर्षीय मुकेश पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही समाज सेवी अतुल कुमार उपाध्याय व उनकी टीम ने घायल को 50 शैय्या युक्त संयुक्त चिकित्सालय बांसी पहुंचाया। डॉ. अश्विनी ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर किया। वहां कुछ देर इलाज के बाद स्थिति को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
मुकेश वर्तमान में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं। परिवारजनों के मुताबिक चिकित्सकों ने मुकेश की स्थिति खतरे से बाहर बताया है , और कहा कि यदि सही समय पर घायल को अस्पताल न पहुंचाया गया होता तो जान बचाना मुश्किल होता, समाज सेवी अतुल कुमार उपाध्याय और उनकी टीम की तत्परता से मुकेश को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकी । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
समाजसेवी अतुल उपाध्याय ने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंदों का सहारा बनना ही मेरे जीवन का ध्येय है उन्होंने कहा कि मेरे शरीर में जब तक रक्त का एक बूंद भी है तब तक मैं समाज की सेवा करता रहूंगा, मेरे रक्त का कण कण क्षेत्र के लोगो के लिए समर्पित रहेगा।




