गोल्हौरा (सिद्धार्थनगर संचार क्रांति): सवर्ण आर्मी सिद्धार्थनगर की ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक रविवार को ब्लाक क्षेत्र के जय माँ सरस्वती विद्या मन्दिर, मेंचुका में सम्पन्न हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश अवस्थी व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष विनोद कुमार दूबे रहे। अध्यक्षता ब्लाक महासचिव दद्दू सिंह ने तथा संचालन परमात्मा प्रसाद द्विवेदी ने किया।बैठक के दौरान बांसी ब्लाक के तीन पदाधिकारियों—संजय सोलंकी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी और दद्दू सिंह—ने शपथ ग्रहण किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष दूबे ने कहा, सवर्ण आर्मी कोई राजनीतिक मंच नहीं है। यह संगठन समाज के सहयोग और सवर्ण समाज पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक है। संगठन की मजबूती अधिक से अधिक सदस्यों के जुड़ाव पर निर्भर है।

”जिला महासचिव शैलेंद्र कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि “संगठन की शक्ति एकजुटता में निहित है। यदि हर सदस्य अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाए तो समाज के हर वर्ग को न्याय और सम्मान दिलाने का काम सफलतापूर्वक किया जा सकता है।”
इस अवसर पर जिला संरक्षक जयंत पांडेय, उपाध्यक्ष अभिनव पांडेय व दुर्गेश पांडेय, महासचिव शैलेन्द्र पांडेय, जिला सचिव विजय मिश्र, महामंत्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी, सदस्य सन्तोष पांडेय, बांसी ब्लाक अध्यक्ष रामप्रकाश मिश्र, महामंत्री संजय सोलंकी, मीडिया प्रभारी श्याम मिश्रा व बढ़नी ब्लाक अध्यक्ष चतुर्भुजी पाठक सहित कई पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।स्थानीय लोगों में भास्कर त्रिपाठी, सच्चिदानंद मिश्रा, बालाजी त्रिपाठी, रामफल दूबे, आकाश द्विवेदी, भोला सिंह, साधु जयसवाल, हरीराम दूबे, बदरी दूबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
