सिद्धार्थनगर। संचार क्रांति संवाददाता
सिद्धार्थनगर जनपद के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मिठौवा के टोला मस्जिद डीह में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। गांव निवासी लगभग 34 वर्षीय रफीक पुत्र गुलाब की खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
बारिश के बाद खेत पर गया था रफीक
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर बारिश होने के बाद रफीक अपने गांव के पश्चिम स्थित धान के खेत में गया था। वहां से खेत का पानी बह रहा था, जिसे वह बांधने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और रफीक सीधे उसकी चपेट में आ गया।
मौके पर ही थम गई सांसें
बिजली गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण खेत की ओर दौड़े। जब तक लोग पहुंचे, रफीक जमीन पर गिर चुका था और उसकी सांसें थम चुकी थीं। बारिश के बीच ही ग्रामीणों ने शव को घर पहुंचाया।
गांव में मातम, पुलिस ने शव कब्जे में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्र के लोग रफीक के घर उमड़ पड़े। हर कोई परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचा, लेकिन घर में मातम का माहौल बना रहा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष मिश्रौलिया बृजेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सावधानी की जरूरत
बरसात के मौसम में खुले स्थानों और खेतों में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली का खतरा बढ़ जाता है। विशेषज्ञ समय-समय पर सावधानी बरतने की अपील करते हैं, क्योंकि ऐसी घटनाएं हर साल कई परिवारों को अपार दुख दे जाती हैं।