Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeब्रेकिंग न्यूज़जेल में बंद कैदियों को दिया गया कौशल प्रशिक्षण, वितरण किया गया...

जेल में बंद कैदियों को दिया गया कौशल प्रशिक्षण, वितरण किया गया कौशल प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट


संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर : को जेल अधीक्षक सचिन वर्मा की अध्यक्षता में SBI RSETI संस्था निदेशक भावना जयसवाल के सहयोग से जिला कारागार सिद्धार्थनगर में निरूद्ध बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सिलाई प्रशिक्षण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कारागार में चले सिलाई मशीन के 01 माह के प्रशिक्षण के उपरांत प्रथम चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 22 बंदियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बंदियों को सिलाई, कढ़ाई, पैटर्न मेकिंग और कपड़ों की डिजाइनिंग जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाए गए थे। सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद बंदियों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि वे इस कौशल का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करेंगे। जेल अधीक्षक  सचिन वर्मा ने कहा कि ‘इस तरह के पुनर्वास कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बंदियों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके लिए रोजगार के अवसर को बढ़ाना है। भविष्य में भी इस कार्यक्रम का विस्तार किया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक बंदियों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर कारापाल रामसिंह यादव, उपकारापाल  अजीत चंद, शिक्षक  उत्सव तिवारी,प्रभारी  अभिषेक पाण्डेय, ट्रेनिंग फैकल्टी  आलोक कुमार एवं  सुनील कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!