संचार क्रांति बढ़नी, सिद्धार्थनगर: शनिवार को तहसील शोहरतगढ़ में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
समाधान दिवस में शिकायतों की सुनवाई
तहसील शोहरतगढ़ में आयोजित समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की गई। जिलाधिकारी ने राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति और अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया। पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक ने की।
जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने समाधान दिवस के दौरान पिछले समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की स्थिति का अवलोकन किया और इसके बाद जिला स्तरीय टीम बनाकर मौके पर जाकर जांच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने भूमि विवादों के मामलों में मौके पर जाकर निरीक्षण करने की बात कही।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, शिकायतकर्ता और विपक्षी दोनों के सामने जांच कर कार्रवाई की जाए।
भूमि विवादों के निस्तारण के निर्देश
जिलाधिकारी ने कानूनगो और लेखपालों को निर्देश दिया कि भूमि संपत्ति रजिस्टर और भूमि विवाद रजिस्टर बनाए जाएं। किसी भी विभाग का कोई भी प्रकरण लम्बित नहीं रहना चाहिए। अगर किसी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जाता है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रार्थना पत्रों का निस्तारण
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के दौरान कुल 94 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 76 राजस्व से संबंधित, 5 पुलिस विभाग से संबंधित, 5 विकास से संबंधित और 8 अन्य मामलों से जुड़े थे। 10 राजस्व से संबंधित प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी मामलों का निस्तारण 3 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के दौरान उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीएसओ देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जीवनलाल, तहसीलदार शोहरतगढ़, थानाध्यक्ष एवं खंड विकास अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।