संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देश तथा जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में मनोज कुमार तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को श्री सिहेंश्वरी इंटर कालेज तेतरी बाजार में छात्राओं के मध्य लैंगिक समानता के प्रावधानों का प्रचार-प्रसार, महिलाओं के संरक्षण एवं कल्याण से संबंधित कानूनों के प्रति जागरूकता, महिला स्वच्छता एवं सेनेटरी नैपकिन से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर में वक्तागणों द्वारा उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना, महिलाओं के संरक्षण एवं कल्याण से संबंधित कानूनों की जानकारी देना, तथा महिला स्वच्छता व मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना है। वक्तागणों ने लैंगिक समानता के महत्व, महिलाओं के अधिकारों, उनके सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका पर चर्चा की। वक्ताओं ने छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि लैंगिक समानता केवल महिलाओं की नहीं, बल्कि समाज के संपूर्ण विकास की कुंजी है। महिलाओं को समान अवसर, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा प्रदान करना एक विकसित समाज की पहचान है। महिलाओं को अपने अधिकारों और कानूनों की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है। जब महिलाएँ आत्मनिर्भर होंगी, तो पूरा राष्ट्र आगे बढ़ेगा। महिला संरक्षण एवं कल्याण से संबंधित कानूनों की जानकारी देते हुए महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से जुड़े महत्वपूर्ण कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे: घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005,
यौन उत्पीड़न से सुरक्षा अधिनियम 2013, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006,
मेटरनिटी बेनिफिट एक्ट 1961 व दहेज निषेध अधिनियम, 1961के प्राविधानों के बारे में विस्तार से बताया गया।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने छात्राओं को बताया कि महिला स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाने से न केवल स्वास्थ्य समस्याएँ कम होंगी, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता के लिए उचित संसाधन उपलब्ध हों। मासिक धर्म कोई वर्जित विषय नहीं है, बल्कि यह एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है। सत्र में
सेनेटरी नैपकिन का नियमित उपयोग और सही निपटान।
मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के उपाय।
समाज में मासिक धर्म से जुड़े मिथकों और गलत धारणाओं को दूर करना।
उक्त विशेष जागरूकता शिविर में विमल अनमोल प्रधानाचार्य, नवीन प्रकाश श्रीवास्तव नायब तहसीलदार नौगढ, अनंत प्रकाश डी.ई.आई.सी. प्रबंधक कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्घार्थनगर, डा० आरती कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ, सुश्री संध्या सिंह फार्मासिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ, सतेन्द्र चौरसिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ, शीतल प्रसाद द्विवेदी राजस्व निरीक्षक, राजीव गुप्ता राजस्व लेखपाल, कृष्णानन्द चौधरी क्षेत्रीय लेखपाल व श्री सिहेंश्वरी इंटर कालेज तेतरी बाजार के अध्यापकगण तथा अनेको छात्राएं उपस्थित रही।